|
नई दिल्ली त्वचा को बेहतर बनाए रखने हेतु रखरखाव एवं संबन्धित मुद्दों पर दिल्लीवासियों में जागरूकरता फैलाने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ डर्माटोलॉजीस्ट्स,वेनेरियोलो िजस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट(आई.ए.डी. वी.एल)ने नई दिल्ली में च्च्वल्र्ड स्किन हेल्थ डेज्ज् मनाया। आई.ए.डी. वी.एल.त्वचा विशेषज्ञों का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा संगठन एवं भारत में त्वचा विशेषज्ञों का सबसे बड़ा आधिकारिक संगठन है।
कार्यक्रम के दौरान त्वचा की स्वच्छता एवं देखभाल के संबंध में स्टेरॉयड क्रीम के दुरुपयोग, फंगल संक्रमण महामारी और त्वचा मामले से संबंधित झोलाछाप चिकित्सा से नुकसान एवं रोकथाम विषयों पर बात की गयी। भारत में स्टेरॉयड क्रीम के दुरुपयोग के मामले केवल ग्रामीण इलाकों मे ही नहीं, बल्कि शहर के पढे लिखे आबादी में भी देखने को मिलते है। स्टेरॉयड क्रीम और स्टेरॉयड संयोजित क्रीम का दुरुपयोग अभी तक अनियंत्रित रहा है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय (डी.सी.जी.आई.) की तरफ से अभी तक पर्याप्त उपाय नहीं किया जा सका है। यह बेहद डरावना है कि कई दवा कंपनियों ने अपने नए एंटिफंगल फार्मूले जैसे फ्लुकोनाजोल पाउडर, इटराक्नाज़ोल पाउडर, क्रीम और एम्फोटेरिसिन बी जेल, इत्यादि को लाने के लिए अनुमति प्राप्त कर लिया है।
|