|
नई दिल्ली आर्टिस्ट अलाउड, हंगामा का एक ह्रश्वलेटफॉर्म जोकि स्वतंत्र संगीत को सहयोग एवं बढ़ावा देता है, ने बुधवार को मुंबई के फीनिक्स मार्केटसिटी में डबलिन स्क्वॉयर में आर्टिस्ट अलाउड म्यूजिक अवाड्र्स के छठे एडिशन का समापन किया। यह पुरस्कार स्वतंत्र कलाकारों की उत्कृष्टता एवं प्रतिभा को सम्मानित करते हैं।
अलोबो नागा,अजय गेही, हार्ड कौर, और मुंबई’ फ ाइनेस्ट दर्शकों के पसंदीदा बनकर उभरे और यूफोरिया, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, शिरले सेतिया, जसविंदर सिंह आदि ने ज्यूरी सदस्यों का दिल जीता। भव्य पुरस्कार समारोह को हंगामा म्यूजिक और फेसबुक पेजेज एवं आर्टिस्ट अलाउड पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया। संगीत उत्सव की मेजबानी रेडियो नशा की खुशमिजाज आरजे रोहिनी और फीवर 104 एफएम के आरजे ग्लेन ने की। इस जोड़ी ने सभी को अपने मजेदार जोक्स और रोचक किस्सो-कहानियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवानी कश्यप (क्या नज़ाकत है, डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव, बाखुदा), शिरले सेतिया (तू मिल गया), जसबीर जस्सी (हीर बुलेया), ऐस (सेकंड टु नन, मुंबई साइफर, ऑल वी नीड इज लव) और तोचि रैना (मन डगर डगर, सोने पिया) ने अपने ओरिजनल गानों पर उम्दा परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को और- और की चाहत करने पर मजबूर कर दिया। इसी समय, मामे खान (केसरिया बालम, घूमर, छाप तिलक) और ध्वनि भानुशाली (किस्मत, मन भरया) द्वारा मधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस शो में इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियों जैसे शिबानी कश्यप, हार्ड कौर, शिरले सेतिया, टोची रैना, जसबीर जस्सी, मामे खान, ध्वनि भानुशाली आदि ने शिरकत की। यही नहीं, इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री के विनोद भानुशाली, ग्लोबल प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, मीडिया एवं पब्लिशिंग, टी-सीरीज और गौरव शर्मा, चीफ प्रोग्रामिंग ऑफीसर, फीवर एफएम, रेडियो नशा, फीवर एंटरटेनमेंट एवं फैट प्रोडक्शंस जैसे बिजनेस लीडर्स ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। सौमिनी श्रीधरा पॉल, वाइस प्रेसिडेंट, आर्टिस्ट अलाउड, हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘अपने ह्रश्वलेटफॉर्म की शुरूआत से ही, हमने हमेशा अपने दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ कंटेंट चुनने का प्रयास किया है और हम अपने टैलेंट को बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।
|