पानीपतत्नदेश के आर्थिक विकास में बैंक सदैव से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं । इन बैंकों की विस्तृत योजनाओं के माध्यम से देशवासी वित्तीय रुप से साक्षर है और जीवन के हर मोड पर अपने आप को सशक्त महसूस करते हैं । यह बात आज स्मालखां के एसडीएम गौरव कुमार ने आज स्मालखां और पानीपत स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन उज्जीवन बैंक की शाखाओं के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर पानीपत यार्न ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र रेवडी, जाने माने समाज सेवी कुलदीप राठी सहित बैंक कर्मी और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। गौरव कुमार ने इस अवसर पर बैंक कर्मियों से आहवान किया वे अधिक से अधिक लोगों को बैंक सेवाओं से जोडे जिससे चारो और समृद्वी का आभाव प्राप्त हो। इन शाखाओं के खुलने के साथ उज्जीवन बैंक की प्रदेश के 18 जिलों में 26 शाखायें खुल चुकी हैं और करीब चार लाख लाभार्थी बैंक की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
|