संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ इवेंट के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने दुनियाभर के देशों को इस दिशा में गंभीर होने की बात कही। उन्होंने साफ कहा कि अब बात करने
का वक्त गुजर चुका है और अब दुनिया को काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में जितने प्रयास होने चाहिए उतने नहीं हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज जरूरत है कॉम्प्रिहेंसिव अप्रोच की, जिसमें मूल्य भी शामिल हों। आज सोच में बदलाव के लिए विश्वव्यापी आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। हम भारत की ऊर्जा खपत में नॉन फॉसिल फ्यूल बढ़ा रहे हैं। हम पेट्रोल-डीजल में बायोफ्यूल
की मिक्सिंग बढ़ा रहे हैं। हमने करोड़ों परिवारों को क्लीन कुकिंग गैस मुहैया कराई है। हमने मिशन जल जीवन भी शुरू किया है। अंतरराष्ट्रीय मंच की बात करें तो 80 देश भारत की इंटरनेशनल सोलर अलायंस की पहल के साथ जुड़ चुके हैं।’ इससे पहले मोदी ने
कहा कि पिछले साल चैंपियन ऑफ अर्थ पुस्कार मिलने के बाद मेरा यून में ये मेरा पहला संबोधन है।