|
नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर करीब 4.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग- अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारी तबाही हुई है।
पीओके और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर, पीओके समेत कई शहरों में मंगलवार को जोरदार भूकंप आया है। भूकंप की वजह से पीओके के मीरपुर में एक एमारत गिर गई। इसमें १९ लोगों की मौत जबकि ३०० से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इनका ज्यादा असर पुंछ, राजौरी और जम्मू में काफी महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर के उत्तरपश्चिम में बताया जा रहा है।
पीओके में गाडिय़ां पलटीं
पाक मीडिया सूत्रों के अनुसार पीओके और इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार भूंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पीओके के मीरपुर में हुआ। यहां एक इमारत भूकंप की वजह से गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप दोपहर के 4 बजे आया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या बढऩे की उम्मीद है। भूकंप की वजह से मीरपुर में सडक़ें टूट गईं और गाडिय़ां पलट गईं है। पाकिस्तानी सेना को तुरंत मीरपुर जाने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) में संचालन प्रमुख जे एल गौतम ने बताया कि भूकंप का केंद्र भारतपा िकस्तान सीमा के निकट स्थित था। भूकंप के केंद्र के सबसे करीब शहर रावलपिंडी (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) है।
|