|
चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पलवल पुलिस के द्वारा अवैध अस्ला, नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये चलायें जा रहे विशेष अभियान के तहत 21.09.19 से अब तक आर्दश चुनाव संहिता के
लागू होने के बाद 81433 बोतल देशी शराब, 5959 बोतल अंग्रेजी वा 313 बोतल बीयर बरामद की गई।
नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 424 ग्राम स्मैक, 523.850 किलोगाम गांजा, बरामद किया गया। अवैध अस्ला के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 अवैध अस्ले 14 रौन्द बरामद किये गये तथा 8,77,000 रूह्रश्वयें की नकदी चुनाव टीम एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 के द्वारा सीज की है। पैरामिलिट्री फोर्स की 6 टुकडिय़ा पुलिस प्रशासन को चुनाव ड्यूटी के लिये मिली है। जिनकी सहायता से लगातार नाकाबन्दी व फलैग मार्च किया जा रहा है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कोताही सहन नही की जावेंगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेंगी। आज पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग से चुनाव के संबंध मै मीटिंग लेकर उन्हें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के बारे में सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। बाहर से आने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को चुनाव के दौरान हिरासत में लिया जाएगा। मतदाता के अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति मतदान केंद्र के आसपास संदिग्ध हालत में घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी
|