हिसारत्न हिसार में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले सट्टेबाज की गिरफ्तारी का सलसिला लगातार जारी है। पुलिस ने यहां के डोगरान मोहल्ला में साई बाबा मंदिर के निकट एक मकान में छापा मारकर दो बुकीज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीआईए स्टाफ के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस को सुराग मिला था कि इस मकान में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा चल रहा है। इसी के आधार पर सीआईए स्टाफ की टीम ने इस मकान पर छापा मारा और बुकी मोनू उर्फ अजित शर्मा और विशाल को मैच पर सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से सट्टे में दांव पर लगाई गई 58 हजार 880 रूपए की नकदी, एक एलईडी सैट टॉप बॉक्स, 3 मोबाइल बरामद हुए। आईपीएल के इस सत्र के शुरू होने से लेकर अब तक हिसार में बारह से ज्यादा सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ हिसार सिटी थाना पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 3. 4. 13 ए-3-67 के तहत केस दर्ज किया है।
|