|
पंजाब सरकार द्वारा तकनीकी षिक्षा संस्थानों के विद्यार्थीयों का वार्षिक सत्र अगस्त से जुलाई होने के कारण प्रत्येक वर्ष अनेक विद्यार्थी उच्च षिक्षा के लिये तकनीकी षिक्षा संस्थानों के डिह्रश्वलोमा कोर्सो में प्रवेष लेने से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या का हल करने के लिये पंजाब सरकार द्वारा केंद्र सरकार से बातचीत की
जायेगी कि आई टी आईज का वार्षिक सत्र जून से मई किया जा सके। आज यहां तकनीकी षिक्षा मुलाजम एसोसिएषन के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के बाद जानकारी देते हुये तकनीकी शिक्षा मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि डिह्रश्वलोमा कोर्सो में प्रवेष के इच्छुक विद्यार्थीयों का एक वर्ष बचाने के लिये यह बहुत आवष्यक है कि आई टी आई के सत्र का समय ठीक किया जाये। स. चन्नी ने बताया कि हो यह रहा है कि तकनीकी षिक्षा संस्थानों में प्रवेष जून से जुलाई माह तक किये जाते हैं जबकि आई टी आई का सत्र जुलाई में समाप्त होता है जिससे लगभग एक महीने बाद विद्यार्थीयों का परिणाम आता है। उन्होंने बताया कि जबतक आई टी आई विद्यार्थीयों का परिणाम घोषित किया जाता है तबतक तकनीकी षिक्षा संस्थानों के डिह्रश्वलोमा कोर्सो के दाखिलों की तिथि निकल चुकी होती है। तकनीकी षिक्षा मंत्री ने बताया कि इस यह मामला बहुत ही गंभीर है और पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैह्रश्वटन अमरिंदर सिंह द्वारा इस बात का हल करवाने के लिये केंद्र सरकार के पास उठाया जायेगा।
|